आगंतुक गणना

4519592

देखिये पेज आगंतुकों

ICAR-CISH conducted live telecast programme of 12th instalment of PM Kisan Samman Nidhi by PM with association of Kisan Gosthi programme.

भा.कृ.अनु.प.- के.उ.बा.सं. में प्रधानमंत्री-किसान सम्मान सम्मलेन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एवं किसान गोष्ठी

दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान रहमानखेड़ा,लखनऊ में प्रधानमंत्री-किसान सम्मान सम्मेलन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया एवं इस अवसर पर फल विषयक किसान गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. सुशील कुमार शुक्ल ने किसानों का अभिवादन किया। कार्यक्रम में माननीय नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारहवीं क़िस्त के अंतर्गत 16 हजार करोड़ रु की राशि को 8 करोड़ से अधिक किसान परिवारों के खाते में सीधा ट्रांस्फर की। माननीय प्रधानमंत्री जी ने इस अवसर पर एक राष्ट्र-एक उर्वरक, एक जिला-एक उत्पाद, प्राकृतिक खेती, अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष -2023, खेती में द्रोण का प्रयोग की भी चर्चा की। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डा. नीलिमा गर्ग ने बताया कि संस्थान अनुसूचित जाति परियोजना के अंतर्गत गांव में ही एक प्रसंस्करण इकाई की स्थापना करेगी। संस्थान के वैज्ञानिक डा. विशम्भर दयाल ने बताया कि गांवों में एक ही प्रकार का कार्य कर रहे किसानों के किसान उत्पादक संघ बनाया जाएगा। इस सम्मेलन से 1 करोड़ से भी अधिक किसान जुड़े। इस कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री ने जिला स्तर पर 600 पी एम किसान समृद्धि केंद्रों का भी उद्घाटन किया। भारत ब्रांड के साथ एक राष्ट्र एक उर्वरक की योजना की शुरुवात की। किसान गोष्ठी में संस्थान के विभिन्न वैज्ञानिकों ने विविधसामयिक विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर किसानों को सब्जी-बीज किट भी वितरित किए गए। डा. सुशील शुक्ल ने किसानों से प्राकृतिक खेती और देशी गायों को अपनाने का आह्वान किया। आगामी जाड़े में आम के वृक्षों की उत्पादकता बढ़ाने हेतु वृक्षों में काट छांट/सेंटर ओपेनिंग/जीर्णोद्वार करने के लिए प्रेरित किया।